केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद कैंट में सफलता पूर्वक मनाया गया हिंदी पखवाड़ा ..!

हर साल की तरह इस साल भी केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद कैंट के द्वितीय पाली में दिनांक 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक  हिंदी पखवाड़ा धूमधाम से मनाया गया। पखवाड़ा की शुरुआत हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा के महत्व और गौरव को याद करते हुए की गई। बच्चों और अध्यापकों ने अपने भाषण में हिंदी की सरलता, शुद्धता और राष्ट्र की एकता में हिंदी के महत्व को रेखांकित किया। 

हिन्दी भाषा दिवस पर अपने विचार रखते हुए श्रीमान निवृत्ति महोदय..

इस दौरान बच्चों और शिक्षकों के लिए भी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

 जिनमे नारा लेखन, हिंदी कविता पाठ, गीत गायन, आशुभाषण, सुलेख, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  पखवाड़ा के अंतिम  दिवस पर इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सहभागियों को आकर्षक एवम् उपयोगी पारितोषिक भी प्रदान किए गए। 

पारितोषिक प्राप्त करते हुए कुछ प्रतिभागी छात्र :👇





आयोजित हिंदी पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल यादव महोदय, उप प्राचार्य श्रीमती ममता महोदया, मुख्य अध्यापक श्री प्रकाश वाघमारे महोदय, श्री नागराज तारु महोदय आदि का विशेष मार्गदर्शन रहा।  पखवाड़ा के अंतर्गत सभी गतिविधियां सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु सभी शिक्षकों ने प्रयास किए। प्रथम पाली से श्री. संजय अधाने महोदय जी की विशेष रूप से सहायता एवम् मार्गदर्शन रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post