केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद कैंट में दिनांक 22 अक्टूबर शनिवार को दिवाली के पावन अवसर पर ' दिवाली मेला ' का आयोजन किया गया। यह मेला सभी बच्चों एवम् अभिभावकों के लिए खुला था । सभी अभिभावकों ने निश्चित समयानुसार विद्यालय में आयोजित इस मेले को भेंट देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षक रूप में सजाए गए दिवाली के दीप और अन्य आकर्षक सामग्री का प्रदर्शन इस मेले का विशेष आकर्षण रहा। अभिभावकों ने बच्चों द्वारा सजाए गए मिट्टी के दीपक देखें, उनकी सराहना की एवं खरीदें।
सह पाठ्यक्रम गतिविधि अंतर्गत दिया सुशोभीकरण गतिविधि में हिस्सा लेते हुए बच्चों ने विविध रूप से इन दीयों को सजाया था।
यह आयोजन विद्यालय के दोनों, प्रथम और द्वितीय पाली में अलग - अलग समय पर किया गया, जिसमे अभिभावकों द्वारा बड़ी मात्रा में जमकर हिस्सा लिया । इस दौरान अभिभावकों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री. अनिल यादव सर और विद्यालय द्वारा आयोजित मेले के लिए विद्यालय स्टाफ के प्रति आभार प्रकट किए।
प्राचार्य महोदय की इस संकल्पना को वास्तव रूप देने के लिए और उसे सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री. प्रकाश वाघमारे सर, सभी शिक्षकों और छात्रों ने अथक प्रयास किए।
![]() |
प्राचार्य श्री. अनिल यादव सर द्वारा बच्चों के स्टॉल को भेट। |
![]() |
सुशोभित दीप |
Mela reporting by the student....@KvAurangabad pic.twitter.com/kBy7D3v7Xx
— Priyatam Primary (@PriyatamPrimary) October 22, 2022
Post a Comment