ऑनलाइन प्रवेश के लिए लॉटरी को के वी एस ने अगले आदेश तक रोका

 केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए दि. 18.04.2022 को आयोजित होने वाले  ऑनलाइन प्रवेश के लिए लॉटरी को के वी एस ने अगले आदेश तक रोक दिया गया है। 

यह लॉटरी एडमिशन टाइम टेबल के अनुसार १८.०४.२०२२ को होने वाली थी । लॉटरी की संशोधित तिथि जल्द ही सूचित की जाएगी।

कृपया अपने क्षेत्र के सभी केन्द्रीय विद्यालयों में सूचना प्रसारित करें।

KVS द्वारा जारी सूचना 


Post a Comment

Previous Post Next Post