केंद्रीय विद्यालय में 9 नवम्बर को दिवाली मेले का आयोजन


File Photo : Diwali Mela 2022-23

केंद्रीय विद्यालय छत्रपति संभाजी नगर छावनी में 9 नवम्बर, गुरुवार को दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस में बच्चों द्वारा बनाई गई और सुशोभित की गई वस्तुएं प्रदर्शन एवम् बिक्री के लिए रखी जाएगी। इनमें बच्चों द्वारा सुशोभित मिट्टी के दीप, आकाश दीप और सुशोभीकरण की सामग्री का समावेश होगा। 

Students while decorating the lamps.

पिछले साल की तरह ही इस साल यह मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी अभिभावक सदर आमंत्रित है। अभिभावक इस मेले में प्रदर्शनी हेतु रखी गई वस्तुएं देख और खरीद सकते है ।

यह प्रदर्शन और बिक्री का आयोजन विद्यालय के दोनों पालियों में/ शिफ्ट्स में आयोजित किया जाएगा।

प्रथम पाली के लिए समय रहेगा सुबह 9 बजे से 10 :30 बजे तक.

और

द्वितीय पाली के लिए समय रहेगा शाम 4 : 30 से शाम 6 बजे तक.

Beautifully decorated lamp.

मेले के सभी स्टॉल अध्यापकों की देखरेख में बच्चों द्वारा चलाए जाएंगे। जिससे बच्चों में आर्थिक व्यवहार की समझ बढ़कर उनमें कौशल विकास और उद्योजकता के गुणों के विकास में मदद मिलेगी। 

Diwali Mela of the Last Year : #watch 

Post a Comment

Previous Post Next Post