केंद्रीय विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती


केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद कैंट में गुरुवार को भारतरत्न डॉ. बाबासाहब अंबेडकर जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल यादव जी और प्रधानाध्यापक श्री प्रकाश वाघमारे जी ने बाबासाहब की प्रतिमा पर फूल अर्पण करते हुए और मोमबत्तियां प्रजल्वित कर जयंती उत्सव की शुरुआत की । 
बाबा साहब के जीवनी पर आधारित गीत प्रस्तुत करते हुए छात्राएं।

छात्रों ने बाबासाहब की जीवनी और कार्य पर आपने विचार प्रस्तुत करते हुए बाबासाहब को अभिवादन किया। बच्चों ने अपने भाषणों में बाबासाहब की प्रतिभा के विविध पैलुओं को सामने रखा। संविधान निर्माता, मजदूर नेता, आजीवन विद्यार्थी, महिला हितैसी, अर्थशास्त्री आदि रूपों में छात्रों ने बाबासाहब को पेश किया। कक्षा दूसरी के बच्चों ने भीम गीतों की तर्ज पर सुंदर और जोशपूर्ण नृत्य प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सारे छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। 
अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कक्षा 5 वीं की छात्रा संबोधी।

अध्यापकों की ओर से प्रतिनिधिक तौर पर श्री निवृत्ति सोलंकी जी और श्री दीपक सरकटे जी ने बाबासाहब के कार्य और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को बच्चों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि बाबासाहब के विचार और उनकी ज्ञान प्राप्त करने की अभिलाषा और संपूर्ण जीवन से बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए । विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल यादव सर ने कहा की नए भारत के  निर्माण का लक्ष्य बाबासाहब के विचारों पर चलकर ही प्राप्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्री नागराज तारु जी द्वारा बड़े प्रभावी रूप से किया गया। इस जयंती उत्सव को सफलता पूर्वक मनाने हेतु सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post