World Thinking Day : जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व चिंतन दिवस, क्या है महत्व और इसका इतिहास



World Thinking Day यानी विश्व चिंतन दिवस, हर साल 22 फरवरी के दिन मनाया जाता है। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड्स एंड गर्ल स्काउट्स  द्वारा इस दिन को मनाने की वजह लड़कियों के बीच सिस्टरहुड और महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने की कोशिश है। दुनिया भर के लगभग 150 देशों की गर्ल स्काउट्स और गाइड्स द्वारा इस दिन को खास सेलिब्रेट किया जाता है। विश्व चिंतन दिवस गर्ल स्काउट्स (Girl Scouts) के आपसी रिश्तों को मजबूत बनाते हुए सम्मान और वफादारी की भावना को बढ़ाने का दिन है । 

दुनिया भर के लगभग 150 देशों की गर्ल स्काउट्स और गाइड्स द्वारा इस दिन को खास सेलिब्रेट किया जाता है।  इस साल विश्व चिंतन दिवस की थीम है 'हमारा विश्व, हमारा शांतिपूर्ण भविष्य'.


क्यो मनाते हैं विश्व चिंतन दिवस?

USA में साल 1926 में गर्ल गाइड्स और स्काउट्स की चौथी मीटिंग के दौरान, वर्ल्ड थिंकिंग डे मनाने का प्रस्ताव रखा गया था। मीटिंग में उस दौरान कई सारे निर्णय लिए गए थे। लेकिन वैश्विक स्तर पर गर्ल स्काउट और गाइड्स की सराहना करने एवं उन्हें शुक्रिया कहने के लिए एक दिन समर्पित करने का फैसला मुख्य था। 22 फरवरी के दिन ही वर्ल्ड थिंकिंग डे मनाए जाने के पीछे बॉय स्काउट मूवमेंट के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल और वर्ल्ड चीफ गाइड ओलेव बैडन पावेल का हाथ भी है।  इसी दिन दोनों का जन्मदिन होता है, जिसके बाद ही गर्ल स्काउट को बड़े पैमाने पर पहचान मिली। हर साल इस दिन लड़के-लड़कियां डोनेशन के माध्यम से संस्था और पहल की सराहना कर धन्यवाद देते हैं।
कुछ इस तरह मनाया जाता है विश्व चिंतन दिवस :

दुनिया भर में इस दिन को गर्ल स्काउट और गाइड्स द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। अलग अलग स्तरों पर महिलाओं से संबंधित मुद्दों को लेकर चर्चा एवं वाद-विवाद होते हैं। वर्ल्ड थिंकिंग डे पर सिस्टरहुड और गर्ल स्काउट के बीच के अटूट रिश्ते, प्यार, विश्वास और इज्जत की भावना का भी प्रचार किया जाता है। इस दिन वैश्विक स्तर पर हाइकिंग इवेंट, सेमिनार, बेक सेल्स, मीटिंग्स समेत कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं।

स्कूलों और कॉलेजों में इस दिन इस दिन के महत्व को उजागर करने वाली गतिविधियाँ आयोजित की जाती है । बच्चों के लिए महत्वपूर्ण कई गतिविधियों के साथ साथ इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया जाता है । 


विश्व चिंतन दिवस मनाने के महत्व की बात करें तो यह दिन लड़कियों को एक बड़े मंच पर अपने विचार रखने, वाद-प्रतिवाद करने और अपनी चिंताओं को व्यक्त करने का मौका देता है. साथ ही, यह गर्ल स्काउट्स के बीच सिस्टरहुड के महत्व पर प्रकाश डालने का अच्छा दिन है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post