![]() |
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री. नागराज तारु सर |
आज दिनांक २२ फरवरी के दिन केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद कैंट के द्वितीय पाली में स्काउट मूवमेंट के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल और वर्ल्ड चीफ गाइड ओलेव बैडन पावेल के जन्मदिन के अवसरपर विश्व चिंतन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में लार्ड बेडेन पावेल और वर्ल्ड चीफ गाइड ओलेव बैडन पावेल के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई . स्काउट गाइड के सभी अध्यापक - अध्यापिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित की .
छात्रों द्वारा स्काउट गाइड के आन्दोलन एवं संस्थापकों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. सभी अध्यापक और विद्यार्थियों ने मिलकर सर्वधर्म प्रार्थनाओं को प्रस्तुत करते हुए विश्व शांति की कामना की और इसके प्रति सदैव सजग रहने का संकल्प भी लिया. इस दौरान श्री. नागराज तारु सर, श्री. देवकते सर, श्री. दत्तात्रय पावर सर, श्री. गजानन सर, श्री. हृषिकेश सर, श्रीमती रुपिका सिंह मैम, श्रीमती सपना मैम आदि मंच पर उपस्थित रहे.
कुछ तस्वीरें :
![]() |
मिठाई वितरण |
![]() |
कब्स और बुलबुल गतिविधि |
![]() |
छात्रा द्वारा माल्यार्पण |
![]() |
अपने विचार प्रस्तुत करता छात्र |
पढ़िए :
Post a Comment