उत्साह के साथ मनाया गया वार्षिक खेलकूद समारोह

केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद कैंट में विद्यालय का वार्षिक खेलकूद समारोह शुक्रवार को ( 16.12.2022)  बड़े ही उत्साह के साथ साथ मनाया गया । समारोह का आयोजन विद्यालय के खेलकूद मैदान में किया गया । जिसमे बच्चों ने जमकर हिस्सा लेते हुए विविध खेलों में ढेर सारे पदक जीत लिए।

इस समारोह की शुरुआत चीफ गेस्ट तथा व्ही एम सी चेयरमैन, ब्रिगेडियर श्री के एस नारायणन द्वारा खेल ध्वज फहरा कर एवम् मशाल जलाकर की गई। इस दौरान उन्होंने अपने विद्यालयीन जीवन को याद करते हुए अपने केंद्रीय विद्यालय को याद किया और उनकी सफलता में खेलों के महत्व को भी उजागर किया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल यादव जी ने प्रमुख अतिथि और उपस्थित मान्यवरों का स्वागत किया। कोविड के कारण रुके स्पोर्ट मीट को अब आगे जारी रखने का भरोसा उन्होंने दिलाया। खेल भावना के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने बच्चों के उत्साह की सराहना की।

विविध खेलों में विजयी स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सुवर्ण, रजत और कांस्य पदकों के साथ नवाजा गया। विनर और रनर अप स्थान प्राप्त करने वाले सदनों को ट्रॉफ़ी के साथ नवाजा गया।

खेलों के दरम्यान खेलों का लाइव प्रसारण श्री. संजय अधाने जी द्वारा किया गया। लाइव प्रसारण के द्वारा खेलों की कमेंट्री श्री संजय शिंदे, श्रीमती शाहीन मैम द्वारा किया गया। जिसने खेलों में चार चांद लगाते हुए। दर्शकों एवम् खिलाड़ियों में उत्साह बरकरार रखा।

शेंकड़ों की संख्या में अभिभावक भी इस समारोह के प्रत्यक्षदर्शी रहे। उन में से अनेक अभिभावकों ने अभिभावकों के लिए आयोजित खेलों में हिस्सा लिया और पारितोषिक भी जीते।

खेल विभाग के प्रमुख श्री सुरेश बनकर ने इस समारोह की बागडोर सफलता पूर्वक संभालते हुए समारोह को सफल बनाया। उपप्राचार्य महोदया श्रीमती ममता रानी जी द्वारा सभी मान्यवर एवम् सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post