केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद कैंट द्वितीय पाली में दिनांक 18/12/2021 शनिवार को प्राथमिक कक्षाओं में CCA के अन्तर्गत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन ऑनलाइन रहा। जिस में बच्चों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। और अपनी प्रस्तुति के वीडियो भी शेयर किए।
केंद्रीय विद्यालय, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर कटिबद्ध है, इस तरह की प्रतियोगिताएं इन विद्यालयों के करिकुलम का अहम हिस्सा है। के वि औरंगाबाद कैंट द्वितीय पाली के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए अपनी सुन्दर प्रस्तुतियां प्रभावी रूप से प्रस्तुत की ।
इन में से कुछ इस तरह :
@KvAurangabad Shift-II के प्राथमिक कक्षाओं में #फैंसी_ड्रेस प्रतियोगिता में शिक्षक बनी छात्रा...
— Priyatam Primary (@PriyatamPrimary) December 20, 2021
प्रिया गुप्ता, कक्षा - IV C pic.twitter.com/RYrtYjwfV2
Taherim Pathan
— Priyatam Primary (@PriyatamPrimary) December 20, 2021
4B pic.twitter.com/mhusYkoGWg
Post a Comment