कोविड - १९ की सारी दक्षाताओं को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद (कैंट) में आज ग्रैंड पैरेंट्स डे पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जिस के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपस्थित सारे दादा- दादी और नाना - नानियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों का आस्वाद लिया और बच्चों को आशीर्वचन भी प्रदान किए।
विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान एकांत पटेल सर, उप प्राचार्य महोदया ममता मैम, द्वितीय पाली के मुख्याध्यापक श्री. प्रकाश वाघमारे सर और प्रथम पाली के मुख्याध्यापक श्री. प्रकाश सिरसाठ सर मंच पर उपस्थित रहे। श्रीमती लक्ष्मीबाई भोसले और श्री. सुधीर ढगे इन्होंने मंच पर ग्रैंड पैरेंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार भी प्रस्तुत किए।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री. एकांत पटेल सर ने बच्चों को दादा - दादी, नाना - नानी से अपने बेहतर संबंधों के लिए ' लव, केयर एंड शेयर ' का मंत्र दिया।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से सभी बच्चों तक पहुंचाया गया. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सपना मैम और सचिन सर द्वारा किया गया।
Post a Comment