' आजादी का अमृत महोत्सव ' के अंतर्गत डाक विभाग (डीओपी), संचार मंत्रालय और स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय ने १ दिसंबर से '७५ लाख पोस्ट कार्ड अभियान' शुरू किया है । इस अभियान के तहत कक्षा ४ से १२ के छात्र दिए गए दो विषयों में से किसी एक विषय पर पोस्ट कार्ड पर निबंध लिख सकते हैं।
विषय हैं,
१. "अनसंग हीरोज ऑफ़ फ्रीडम स्ट्रगल" (Unsung Heroes of Freedom Struggle)
और
२. "माई विजन फॉर इंडिया इन 2047" (My vision for India in 2047)
निबंध हिंदी / अंग्रेजी या किसी भी अनुसूचित भाषा में होना चाहिए।
छात्र अपने पोस्ट कार्ड भारत के प्रधान मंत्रीजी को साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली -110011 पर भेज सकते हैं। पोस्ट कार्ड संबंधित स्कूलों के स्थानीय डाकघर में उपलब्ध होंगे। डाक विभाग इस पोस्ट कार्ड पर पते का एक रबर स्टैम्प लगाएगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राष्ट्रीय स्तर पर ७५ सर्वश्रेष्ठ पोस्ट कार्डों का चयन करेगा और फिर इसे जनवरी, २०२२ के तीसरे या चौथे सप्ताह में होने वाले अंतिम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डाक विभाग को भेज देगा।
अधिक जानकारी के लिए http://cbseacademic.nic.in/ को भेंट दें ।
या
क्लिक करें : ' ७५ लाख पोस्ट कार्ड अभियान ' दिशा निर्देश
Post a Comment