पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय छत्रपति संभाजीनगर छावनी, द्वितीय पाली के प्राथमिक विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रधानाध्यापक श्री. प्रकाश वाघमारे जी के मार्गदर्शन में छात्र परिषद चुनाओं का सफलतापूर्वक आयोजित किया। चुनाव स्कूल कॅप्टन, स्पोर्ट्स कॅप्टन, CCA कॅप्टन आदि पदों के लिए हुआ।
सभी पदों के लिए कुल २४ छात्र - छात्राओं ने अपने नामांकन भरे थे । नामांकनों के बाद छात्रों को अपनी बात रखने का, प्रचार करने का और अपने लिए वोट की अपील करने का मौका दिया गया ।
इस चुनाव प्रक्रिया में कक्षा 5 के सभी छात्रों ने जमकर हिस्सा लिया। और अपने छात्र प्रतिनिधि चुनने के लिए अपने अमूल्य अधिकार का उपयोग किया। कक्षा 5 के तीनों सेक्शन से कुल 114 मतों की वोटिंग हुई। जिसके स्वरुप निम्न परिणाम हासिल हुए ।
इन चुनाओं में छात्रों ने NOTA का भी इस्तेमाल किया ।
विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य छात्रों को स्कूल की गतिविधियों और सेवा परियोजनाओं को व्यवस्थित और संचालित करके नेतृत्व विकसित करने का अवसर देना है।
कुछ झलकियाँ .
.jpeg) |
प्रधानाध्यापक श्री. प्रकाश वाघमारे जी की पोलिंग बूथ को भेंट |
.jpeg) |
वोटिंग करता विद्यार्थी |
 |
बैलट बॉक्स |
 |
प्रचार के दौरान अपने लिए वोट की अपील करता उम्मीदवार |
 |
वोटिंग के बाद श्याही दिखाती छात्राएं |
.jpeg) |
मतदान अधिकारी |
 |
मतदाता कार्ड के तौर पर आइडेंटिटी कार्ड दिखाते छात्र
|
 |
मतगणना |
Post a Comment