शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए केंद्रीय विद्यालय छावनी के प्रायमरी में अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्कुल कैप्टेन्स, गोदावरी सदन, यमुना सदन, अलकनंदा सदन और नर्मदा सदन के साथ सभी चार सदनों के छात्र परिषद सदस्यों द्वारा प्रस्तुत परेड के साथ हुई। शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य महोदय श्री अनिल यादव द्वारा जवाबदेही की सीख देते हुए बच्चों को मार्गदर्शन किया ।
निर्वाचित नेताओं को मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें बैज और सैश से सम्मानित किया गया। विद्यार्थी परिषद ने स्कूल के मूल्यों - प्रेम, शांति, अच्छा आचरण, अहिंसा और विश्वास - को बनाए रखने और रोल मॉडल बनने की शपथ ली।
अलंकरण समारोह उस निर्भरता और विश्वास का प्रतीक है जो स्कूल नवनिर्वाचित काउंसिल पदाधिकारियों पर रखता है। इस उद्देश्य के साथ स्कूल परिसर में अपना वार्षिक अलंकरण समारोह मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल यादव और प्रधान अध्यापक श्री प्रकाश वाघमारे उपस्थित रहे।
कुछ और झलकियाँ :
Investiture Ceremony @KvAurangabad Shift II Primary ... #Investiture_Ceremony #InvestitureCeremony#kv #kvs pic.twitter.com/Q84LeBr27F
— Priyatam Primary (@PriyatamPrimary) August 20, 2023
Post a Comment