KV Admissions : कक्षा १ के लिए २७ मार्च से शुरू होंगे एडमिशन

शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए देश के सभी केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में एडमिशन हेतु आवेदन करने की तारीख की अधिकारिक घोषणा हो चुकी है । नए सत्र के कक्षा 1 में एडमिशन पाने के लिए दिनांक 27 मार्च 2024 से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी ।

 केन्द्रीय विद्यालय संगठन की साइट पर प्रकाशित प्रवेश सूचना निम्न प्रकार है।

1. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 27.03.2023 को प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा तथा दिनांक 17.04.2023 को सायं 07:00 बजे बंद होगा। प्रवेश विवरण वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in और Android MobileApp पर उपलब्ध है।

2. कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होगी। सभी वर्गों के लिए आयु की गणना 31.03.2023 के अनुसार होगी। सीटों का आरक्षण वेबसाइट (https://kvsangathan.nic.in) पर उपलब्ध केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश 2023-24 के अनुसार होगा।

3. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा-1 के लिए केवीएस ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक एंड्रॉइड मोबाइल ऐप और ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के निर्देश https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/ पर उपलब्ध होंगे। ऐप उपरोक्त URL और Google Play Store पर भी उपलब्ध होगा। माता-पिता से अनुरोध है कि वे पोर्टल और मोबाइल ऐप का उपयोग करने से पहले सावधानीपूर्वक निर्देशों को पढ़ लें।

4. कक्षा II और उससे ऊपर के लिए पंजीकरण 03.04.2023 (सोमवार) सुबह 08:00 बजे से 12.04.2023 (बुधवार) शाम 04:00 बजे तक शुरू किया जाएगा, अगर रिक्तियां केवल ऑफलाइन मोड में मौजूद हैं। विधिवत भरे हुए फॉर्म को संबंधित केवी में प्रिंसिपल के कार्यालय में जमा करना होगा।

5. कक्षा-द्वितीय और उससे ऊपर के लिए प्रवेश और पंजीकरण प्रपत्रों के बारे में सभी जानकारी विद्यालय की वेबसाइटों पर उपलब्ध है और प्रवेश-2023-24 के कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण किया जा सकता है।

6. कक्षा-द्वितीय और उससे ऊपर के लिए पंजीकरण तभी स्वीकार किया जाएगा जब संबंधित केवी में रिक्ति मौजूद हो।

7. केवी द्वारा जांच के समय आवेदन पत्र में गलत और भ्रामक जानकारी पाए जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

8. दिए गए समय स्लॉट में बुलाए जाने पर ही प्राचार्य / प्रवेश प्रभारी से संपर्क करें।



केन्द्रीय विद्यालय संगठन हर साल कक्षा 1 में बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया सफलता पूर्वक करता है ।

इस प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल  होते है :
  1. निर्देश पढ़ना
  2. प्रथम बार उपयोगकर्ता पंजीकरण (साइन-अप)
  3. प्रवेश आवेदन पोर्टल में लॉगिन (साइन इन)
  4. प्रवेश आवेदन पत्र भरना और दस्तावेजों को अपलोड करना
  5. फॉर्म की समीक्षा करना, घोषणा की जांच करना और फॉर्म जमा करना
  6. आवेदन पत्र जमा होने की सूचना
इन चरणों की अधिक जानकारी पाने के लिए आप केन्द्रीय विद्यालय संगठन के एडमिशन पोर्टल को भेंट दे सकते है ।
 
एडमिशन गाइडलाइन्स के  लिए क्लीक करे : 
 

एडमिशन पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे । 👇


इस एडमिशन प्रक्रिया के लिए एक एंड्राइड मोबाइल एप भी विकशित किया गया है । जिसके माध्यम से आसानी से अभिभावक एडमिशन के लिए पंजीकरण कर सकते है ।

एडमिशन एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें । 👇


सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि 2023-24  के लिए प्रवेश अधिसूचना के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट देखें। शैक्षणिक वर्ष 2023-24  के लिए कक्षा 1 के लिए प्रवेश 27 मार्च २०२3 को सुबह १० : ०० बजे से शुरू होगा।
 
प्रवेश के लिए समय-सारणी : SCHEDULE FOR ADMISSION (2023-24)



Post a Comment

Previous Post Next Post