G20 के अंतर्गत W20 Quiz में केंद्रीय विद्यालय को प्रथम स्थान

W20 ने The Geostrata के सहयोग से संत एकनाथ रंगमंदिर में 100 से अधिक स्कूलों और 500 से अधिक प्रतिभागियों के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता- जिज्ञासा का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद के छात्रों ने भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विजेताओं को उपस्थित वूमेन 20 के सम्माननीय सदस्यों के मौजूदगी में प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्रीमान संजय शिंदे भी छात्रों के साथ उपस्थित रहे।

बता दें कि G20  के अंतर्गत होने वाली W20 की बैठक छत्रपति संभाजी नगर ( औरंगाबाद ) में संपन्न हो रही है । 

बैठक का विषय है, ' लैंगिक समानता, समता और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के लिए सम्मान । ' Pursuit of Gender Equality, Equity and Dignity for Women-led Development.

W20 क्या है?

W20 G20 के तहत एक आधिकारिक जुड़ाव समूह है, जिसे 2015 में तुर्की की अध्यक्षता के दौरान स्थापित किया गया था। इसका प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लैंगिक विचारों को G20 चर्चाओं में मुख्यधारा में लाया जाए और G20 नेताओं की घोषणा में नीतियों और प्रतिबद्धताओं के रूप में अनुवादित किया जाए जो बढ़ावा दें लैंगिक समानता और महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, "आयोजन अधिकारियों द्वारा एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है।

अगले 13 और 14 अप्रैल को जयपुर, राजस्थान में W20 अंतर्राष्ट्रीय बैठक होनी है। उसके बाद, 15 और 16 जून को महाबलीपुरम, तमिलनाडु में W20 शिखर सम्मेलन होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post