School Reopens : केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद कैंट में कक्षा 5 वीं के विद्यार्थियों का स्वागत


लगभग दो सालों से बंद चल रहे स्कूलों में धीरे-धीरे बच्चों की खिलखिलाहट गूंज रही है। अनेक जगह सेकंडरी की  कक्षाओं के साथ साथ प्राथमिक कक्षाएं भी सुचारू रूप से चल रही है।

औरंगाबाद महानगरपालिका ने हाल ही में अपने क्षेत्र में प्राथमिक स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। जिस के अनुसार केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद कैंट के द्वितीय पाली में दिनांक 14 फरवरी को कक्षा पांचवीं की ऑफलाइन कक्षाओं का आरंभ हो चुका है।

विद्यायल की हर कक्षा को दो गुटों में बांटकर अलग अलग दिन उन्हें स्कूल में बुलाया जा रहा है। इस दौरान स्कूल में कक्षा पांचवीं के बच्चों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री. एकांत पटेल सर ने बच्चों को covid19 के संदर्भ में शिष्टाचार से अवगत कराया। इस समय द्वितीय पाली के मुख्याध्यापक श्री प्रकाश वाघमारे सर और बाकी अध्यापक उपस्थित थे।

स्कूल के पहले दिन बच्चों को कोविड से सम्बंधित सावधानियों का पालन करने संबंधी मार्गदर्शन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री. एकांत पटेल सर.

बच्चों को चॉकलेट देकर बच्चों का स्वागत करते हुए प्राचार्य श्री. 

विद्यालय प्रार्थना गाते हुए विद्यार्थी.


पढ़िए :

Post a Comment

Previous Post Next Post