के वी औरंगाबाद कैंट में १० और ११ जनवरी को चलेगा टीकाकरण अभियान


नए साल के अवसर पर १५  से १८ वर्ष के आयु के बीच के बच्चों के लिए COVID-19 के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है । इसे सीबीएसई द्वारा राष्ट्रिय अभियान घोषित करते हुए अभिभावकों और बच्चों में सजगता बढ़ाने हेतु सभी स्कूलों को सूचित किया गया था ।

इसी अभियान का हिस्सा बनते हुए देश के सभी केन्द्रीय विद्यालयों में बड़ी मात्र में COVID-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ।

दिनांक १० और ११ जनवरी को केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद कैंट में भी १५ से १८ वर्ष के बीच के आयु वाले बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत कक्षा ९ वीं से १२ वीं तक के बच्चों को उनकी सहमती के अनुसार टीका लगाया जाएगा ।

स्कूल ने इस बारें में जानकारी जारी करते हुए कहा है की इस दौरान, १० जनवरी और ११ जनवरी को कोई भी ऑफलाइन क्लास नहीं चलेगी ।

टीकाकरण स्कूल के निम्न क्लासरूम्स में चलेगा ।



Post a Comment

Previous Post Next Post