KV Admissions : सत्र २०२२ - २३ के कक्षा १ के लिए २८ फरवरी से शुरू होंगे एडमिशन


शैक्षणिक वर्ष २०२२ - २३ के लिए देश के सभी केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा १ में एडमिशन हेतु आवेदन करने की तारीख की अधिकारिक घोषणा हो चुकी है । नए सत्र के कक्षा १ में एडमिशन पाने के लिए दिनांक २८ फरवरी २०२२ से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी । इस बारे में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के एडमिशन पोर्टल पर सूचना जारी की गई है ।

एडमिशन पोर्टल पर जारी सूचना 


केन्द्रीय विद्यालय संगठन हर साल कक्षा १ में बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया सफलता पूर्वक करता है ।

इस प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल शामिल होते है :
  1. निर्देश पढ़ना
  2. प्रथम बार उपयोगकर्ता पंजीकरण (साइन-अप)
  3. प्रवेश आवेदन पोर्टल में लॉगिन (साइन इन)
  4. प्रवेश आवेदन पत्र भरना और दस्तावेजों को अपलोड करना
  5. फॉर्म की समीक्षा करना, घोषणा की जांच करना और फॉर्म जमा करना
  6. आवेदन पत्र जमा होने की सूचना
इन चरणों की अधिक जानकारी पाने के लिए आप केन्द्रीय विद्यालय संगठन के एडमिशन पोर्टल को भेंट दे सकते है ।

एडमिशन पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे । 👇


इस एडमिशन प्रक्रिया के लिए एक एंड्राइड मोबाइल एप भी विकशित किया गया है । जिसके माध्यम से आसानी से अभिभावक एडमिशन के लिए पंजीकरण कर सकते है ।

एडमिशन एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें । 👇


सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि २०२२-२३ के लिए प्रवेश अधिसूचना के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट देखें। शैक्षणिक वर्ष २०२२-२३ के लिए कक्षा १ के लिए प्रवेश २८ फरवरी २०२२ को सुबह १० : ०० बजे से शुरू होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post