शैक्षणिक वर्ष २०२२ - २३ के लिए देश के सभी केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा १ में एडमिशन हेतु आवेदन करने की तारीख की अधिकारिक घोषणा हो चुकी है । नए सत्र के कक्षा १ में एडमिशन पाने के लिए दिनांक २८ फरवरी २०२२ से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी । इस बारे में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के एडमिशन पोर्टल पर सूचना जारी की गई है ।
एडमिशन पोर्टल पर जारी सूचना |
केन्द्रीय विद्यालय संगठन हर साल कक्षा १ में बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया सफलता पूर्वक करता है ।
इस प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल शामिल होते है :
- निर्देश पढ़ना
- प्रथम बार उपयोगकर्ता पंजीकरण (साइन-अप)
- प्रवेश आवेदन पोर्टल में लॉगिन (साइन इन)
- प्रवेश आवेदन पत्र भरना और दस्तावेजों को अपलोड करना
- फॉर्म की समीक्षा करना, घोषणा की जांच करना और फॉर्म जमा करना
- आवेदन पत्र जमा होने की सूचना
इन चरणों की अधिक जानकारी पाने के लिए आप केन्द्रीय विद्यालय संगठन के एडमिशन पोर्टल को भेंट दे सकते है ।
एडमिशन पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे । 👇
इस एडमिशन प्रक्रिया के लिए एक एंड्राइड मोबाइल एप भी विकशित किया गया है । जिसके माध्यम से आसानी से अभिभावक एडमिशन के लिए पंजीकरण कर सकते है ।
एडमिशन एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें । 👇
सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि २०२२-२३ के लिए प्रवेश अधिसूचना के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट देखें। शैक्षणिक वर्ष २०२२-२३ के लिए कक्षा १ के लिए प्रवेश २८ फरवरी २०२२ को सुबह १० : ०० बजे से शुरू होगा।
Post a Comment