राष्ट्रीय कला उत्सव : के वी एस को संगीत की श्रेणी में मिले तीन पुरस्कार


स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और एनसीईआरटी द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2022 से 12 जनवरी 2022 तक राष्ट्रीय काला उत्सव आयोजित किया गया । जिस में राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों/ केंद्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय आदि द्वारा विविध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जिस में केन्द्रीय विद्यालय संघटन के विद्यार्थियों ने अपने हुनर का जादू बिखराते हुए संगीत की श्रेणी में तीन पदक हासिल किए । जो निम्न प्रकार है ।

👉 व्होकल म्यूजिक - क्लासिकल (पुरुष) : प्रथम स्थान

👉 इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक - क्लासिकल (पुरुष) : तृतीय स्थान

👉 इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक - ट्रेडिशनल (महिला) : द्वितीय स्थान

अन्य कला विभाग और उन में विजेताओं की सूचि देखने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें ।
👇

कला उत्सव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, की वर्ष 2015 से एक ऐसी पहल है, जिसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना, उसे पोषित करना, प्रस्तुत करना और शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है। शिक्षा मंत्रालय माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में सौंदर्यबोध और कलात्मक अनुभवों की आवश्यकता और इसके द्वारा विद्यार्थियों में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविधता का ज्ञान प्रदान करने को मान्यता देता रहा है। कला शिक्षा (संगीत, नाटक, नृत्य, दृश्य कलाओं एवं ललित कलाओं) के संदर्भ में की जा रही यह पहल राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा – 2005 की अनुशंसाओं पर आधारित है। कला उत्सव का आरम्भ वर्ष 2015 में हुआ था।

कला उत्सव 2021 में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी विविध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन भी किया । के वि सं द्वारा प्रस्तुत कुछ कलाओं की झलक निम्न प्रकार से :
👇
केवी नंबर 3 भोपाल की छात्रा कात्यायनी ने शास्त्रीय वाद्य संगीत की श्रेणी में भाग लिया ।


👇
रिया, केवी नंबर 2 जालंधर कैंट की छात्रा। विजुअल आर्ट 3डी स्कल्पचर की श्रेणी में भाग लिया ।

👇
केवी कोच्चि की छात्रा शिवानी एस द्वारा एकल शास्त्रीय नृत्य सादर किया गया ।



👇
टॉयज एंड गेम्स की श्रेणी में अपनी कलाकृति पेश करती के वी की एक छात्रा ।




Post a Comment

Previous Post Next Post